ब्यूरो रिपोर्ट – आपदा नियंत्रण और आल वेदर रोड परियोजना के अंतर्गत नरेन्द्रनगर से होकर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के सम्बंध में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को सचिवालय में बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री उनियाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि , सिंचाई, पेयजल और लिंक मार्ग के सम्बंध में सर्वे करके जल्द से जल्द रिपोर्ट दे । दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र तोताघाटी में बरसात के दौरान भूस्खलन होने से लगातार आवाजाही बन्द हो जाती है साथ ही जान माल का खतरा भी बना रहता है । इस समस्या को दूर करने के लिए कौड़ियाला से साकडी धार वैकल्पिक मार्ग का सर्वे कर रिपोर्ट भी दी जाए । जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिया गया कि मुनिकीरेती और तपोवन में विधुत लाइन शिफ्ट करने के लिये क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख,एसडीएम, बी आर ओ ,और एन एच के अधिकारियों की एक कमेटी बनाई जाए । डंपिंग जोन से भी लगातार भूस्खलन का खतरा बना हुआ है । इसके प्रभाव से गाँव को बचाने के लिये टिहरी डीएम को एक कमेटी बनाने का निर्देश इस आशय से दिया कि इस कार्य का लागत आंकलित करके धनराशि की मांग हेतु रिपोर्ट दिया जा सके। बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा गया कि जिनकी भूमि ली गई है उनके मुआवजा का भी तत्काल निस्तारण किया जाय। चारधाम मार्ग और कुमाऊ-गढ़वाल को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग के सम्बंध में इनका अधिकांश क्षेत्र नरेन्द्रनगर के एन एच 58 और एनएच 94 से सम्बंधित है। आपदा के कारण इस क्षेत्र के मार्ग अधिकांश भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त रहता है इसलिए इन कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। इस अवसर पर सचिव आपदा ,डीएम टिहरी,पेयजल, बी आर ओ, लोक निर्माण, एन एच ए आई ,पेयजल के अधिकारी मौजूद रहे ।