ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के नरेन्द्रनगर के ओणी गांव से एक सनसनी मामला सामने आया है जहां एक भाई द्वारा दूसरे भाई की सबल से हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि 23 जुलाई को रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है। इस आधार पर थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पकड़ा गया आरोपी राजपाल पुत्र जोतीराम निवासी ग्राम ओणी, थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है ।पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विपिन कुमार , कांस्टेबल , सुभाष रयाल, इमामुद्दीन शामिल रहे ।