टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में शनिवार को चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता। उनकी जीत से देश में खुशी की लहर है । पीएम नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो में इतिहास स्क्रिप्ट किया गया है नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा । युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा किया । उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अतुल्य कृतज्ञता दिखाई । गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई ।