ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी पुलिस ने 920 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को सीज किया गया । मंगलवार को सी आई यू और थाना मुनिकीरेती पुलिस ने एक तस्कर को 920 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए अल्टो कार वाहन संख्या UK-09-B-8306 के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस को मुखबिर के द्वारा चरस की तस्करी की सूचना मिलने पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थित पुराना ब्रह्मानंद मोड़ से आरोपी को रंगे-हाथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । आरोप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
कैलाशगेट चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया की पकड़ा गया आरोपी अभय बहुगुणा पुत्र खेमराज बहुगुणा निवासी ग्राम साबली चम्बा का रहने वाला है । आरोपी से अल्टो कार संख्या UK-09-B-8306 में 920 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 01 लाख रुपये बताई जा रही है । पकड़ने वाली पुलिस टीम में हे0का0 प्रो0 योगेन्द्र सिंह सीआईयू , कॉन्स्टेबल उबेद , राकेश , अनिल सालार, शामिल रहे।