ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार में 3 सदस्यों का एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान दादा, दादी और उनकी पोती की मौत हो गई । सूचना से गांव में मातम पसर गया। बताते चलें कि जंगली मशरूम खाने से सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) तीनों बीमार पड़ गए थे। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 16 अगस्त को तीनों को एम्स ऋषिकेश लाया गया था।
आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। जहां शनिवार को तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मामले में पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। तीनों के स्वजन यहीं मौजूद है। घटना की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।