सीएम धामी ने राज्यवासियों के लिए करी ये घोषणा

ब्यूरो रिपोर्ट- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विधानसभा सत्र में राज्यवासियों के लिए बड़ी घोषणा की है जिसमें विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान की है। उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत सेवायान कर में 06 माह के लिए छूट प्रदान करने की भी घोषणा की है। पंजीकरण प्रमाण पत्र, फिटनेस, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेन्स आदि के नवीनीकरण पर विलंब शुल्क पर 06 माह के लिए छूट प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत पर्यावरण मित्रों को पांच माह तक ₹2000 की प्रोत्साहन धनराशि की भी घोषणा की है, इससे लगभग राज्य में 8300 पर्यावरण मित्र लाभान्वित होंगे। पीएम स्वनिधि में पंजीकृत सभी लाभार्थियों को 05 माह तक ₹2000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

    साथ ही पेयजल विभाग के अंतर्गत राज्य के समस्त जल व सीवर उपभोक्ताओं द्वारा 31 दिसम्बर, 2021 तक अवशेष देयों का एकमुश्त भुगतान करने की दशा में विलम्ब शुल्क की राशि शत प्रतिशत माफ की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हम आशा बहनों को पांच माह तक ₹2-2 हजार प्रतिमाह दे रहे हैं साथ ही उन्हें एक-एक टेबलेट भी दिया जाएगा। सरकार आशा बहनों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूरी तरह संवेदनशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: