ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। राजीव ग्राम स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मुनी की रेती- ढालवाला मंडल के तत्वधान में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना बीमारी ने संपूर्ण विश्व को प्रभावित किया है। कोरोना काल के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिन और रात जनता की सेवा कर अपने कर्तव्य का पालन किया है। कहा कि जरूरत के समय आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ने आगे आकर जन सेवा का कार्य किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री उनियाल ने मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया।
