ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। राजीव ग्राम स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी मुनी की रेती- ढालवाला मंडल के तत्वधान में कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना बीमारी ने संपूर्ण विश्व को प्रभावित किया है। कोरोना काल के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिन और रात जनता की सेवा कर अपने कर्तव्य का पालन किया है। कहा कि जरूरत के समय आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ने आगे आकर जन सेवा का कार्य किया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री उनियाल ने मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद दिया।
ढालवाला मुनिकीरेती के पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि कोविड काल में भी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने पूरे राज्य में गली और मोहल्लों में जाकर हर घर से कोरोना महामारी में सिम्टम्स का सर्वे कर डाटा एकत्र कर सराहनीय कार्य किया। साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की सूझबूझ से ही पूरे प्रदेश व नरेंद्र नगर विधानसभा में कोरोना पर नियंत्रण पाया । इस अवसर पर मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव बीना जोशी, राफ्टिंग रोटेशन अध्यक्ष दिनेश भट्ट, मंडल महामंत्री भगवती काला, गोपाल चौहान, विश्वेश्वरी उनियाल, सुमन कोटनाला, सरोज कुकरेती, कमलेश भट्ट, राकेश सेंगर, शंकर नौटियाल , शुभम बेलवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।