ब्यूरो रिपोर्ट – रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया हैं । वह 40 साल के थे बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उनका निधन हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कल रात वे दवाई लेकर सोए और सुबह नहीं उठे। उन्हें मैसिव हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अस्पताल में बीती रात को ही दवाइयां ली थीं, वहीं गुरुवार को उनके निधन की दुखद खबर ने सभी को गहरा सदमा दिया।
बताया जा रहा है कि उनके निधन की खबर की पुष्टि मुंबई के कूपर अस्पताल के ऑफिशियल ने की है। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी का जाना माना नाम थे और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वह ‘बालिका वधू’ में अहम किरदार निभाया था । इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 13 भी जीता था । सिद्धार्थ के निधन की खबर से फैंस के साथ-साथ इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ गई है ।