ब्यूरो रिपोर्ट – सीएम आवास में आयोजित शनिवार को जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आए लोगों की समस्याओं को सुना । साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को जन समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में आए सभी लोगों की शिकायतों का पंजीकरण किया गया
जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं लोगों के पास जाकर उनकी शिकायतों को सुना। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सभी जनपदों में कैम्प लगाए जा रहे हैं। कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग मेरे कार्यालय से की जाएगी। अधिकारी पूरी गम्भीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करें। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनेक युवाओं द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती की बात कहे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए बङी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। स्वरोजगार के लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। सीएम विवेकाधीन कोष से मदद संबंधी सभी आवेदनों का परीक्षण उपरांत समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये।