ब्यूरो रिपोर्ट – देहरादून नगर निगम कार्यालय का मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान मुख्यमंत्री ने निगम कार्यालय में अपने कार्यों के लिए आए लोगों से बातचीत की । साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काउंटर पर कार्य की टाइमिंग की जानकारी चस्पा की जाए एवं लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए । आगंतुकों की बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भविष्य में लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा।