ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 05 सितंबर को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरी पुत्री पूजा (काल्पनिक नाम) उम्र 17 वर्ष जो कक्षा 11 में पढ़ती है । 5 सितंबर को फरमान पुत्र याकूब जो अलावलपुर भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार का रहने वाला है मेरी लड़की को जंगल में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया और उसकी गंदी तस्वीर खींची ।
प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश मे मु0अ0सं0 444/2021, धारा- 363,366,376आईपीसी एवं धारा 3,4 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 6 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम अलावलपुर भिक्कमपुर लक्सर हरिद्वार का रहने वाला हैं ।