ब्यूरो रिपोर्ट- ताला तोड़कर चोरी के प्रयास में टिहरी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना थत्यूड़ में भरत सिंह सजवाण पुत्र जबर सिंह निवासी बेल परोगी ने सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके घर तथा उनके पड़ोस में शिक्षक अनूप नेगी व काशीनाथ के घर में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है । वे लोग अपनी गाड़ी से विकासनगर की तरफ भागे हैं। सूचना पर तुरन्त नैगबाग पुलिस को इसकी सूचना दी गयी व नाकाबन्दी कर तलाशी शुरु की गयी ।
साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी आरोपियों के वाहन का पीछा गया। चौकी नैनबाग पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त सेंट्रो कार UA-11- 0633 को गांव सुरांसु के पास रोक गया तथा वाहन में सवार सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । भरत सिंह सजवाण की तहरीर पर थाना थत्यूड़ पर आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 27/2021 धारा 380, 457, 511 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है । पकड़े गए आरोपी रोहित पुत्र सुक्कड़नाथ निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, नंदू नाथ पुत्र दीनानाथ निवासी रिस्पना पुल, सपेरा बस्ती, देहरादून, राजकुमार पुत्र सुंदर नाथ, निवासी ब्रह्मखाल, रायपुर, देहरादून, चरणजीत पुत्र मुरीद नाथ निवासी ग्राम पंचन हेड़ी मिस्सरपुर, थाना कनखल, हरिद्वार, बगू पुत्र जगन्नाथ निवासी झुग्गी झोपड़ी, ऋषि कुल, जनपद हरिद्वार, साजन पुत्र गगन नाथ निवासी मंदाकिनी विहार, थाना रायपुर, जनपद देहरादून के रहने वाले है ।