ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद की साइबर सेल ने गलत खाते में ट्रांसफर हुए 17,000 रुपये को पीड़ित के खाते में वापस करा दिए । पीड़ित के खाते में रूपये वापस आते ही खुशी झलक आई । साइबर सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपाल सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी कोड़ियाला ने साइबर सेल कार्यालय टिहरी गढ़वाल में प्रार्थना पत्र में बताया कि 26 अप्रैल को उन्होने गूगल पे के माध्यम से भूलवश किसी अज्ञात व्यक्ति के पी. एन. बी बैंक खाते में 17000 रुपये ट्रांसफर कर दिए है।
जिस पर साइबर सेल टिहरी गढ़वाल द्वारा तत्काल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना को सत्यापित करने के पश्चात लाभार्थी बैंक खाते के नोडल/ब्रांच से पत्राचार करते हुए 17,000 रुपए मार्क होल्ड कराकर विजयपाल सिंह के बैंक खाते में वापस कराए । अपने बैंक खाते में रूपये वापस आने पर विजयपाल सिंह ने साइबर क्राइम सेल व टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। टीम में साइबर क्राइम सेल प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय, प्रभारी एस0ओ0जी0, विक्रम सिंह बिष्ट, आरक्षी अजयवीर सिंह , राहुल सरग्वाण शामिल रहे ।