ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टिहरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने टिहरी झील व डोबरा चांठी पुल फ्लोटिंग हट्स का भी निरीक्षण किया। सीएम धामी ने कहा कि टिहरी झील को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाने के लिए वेपकॉस कंपनी को तीन माह में डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि ₹1200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट से झील के आसपास व्यवस्थाएं स्थापित की जानी हैं । इससे बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। टिहरी झील को विश्वस्तरीय टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
