अवैध गांजे के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट – एस.ओ.जी देहात व ऋषिकेश पुलिस की एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीम ने अवैध गांजे के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । जिनसे 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया । प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि मनसा देवी की ओर जाने वाले रास्ते पर तलाशी के दौरान एक पुरुष व दो महिलाओं से अलग-अलग 03 पैकेट बरामद हुए। जिनसे 6 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया ।
पकड़े गए आरोपी राज साहनी पुत्र बंधु साहनी निवासी ग्राम मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार, फुल कुमारी देवी पत्नी विनोद साहनी निवासी ग्राम मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर , रिंकू साहनी पत्नी देबू साहनी मनिहारी पोस्ट गुठहनी थाना मनिहारी जिला मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी है ।


पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी हैं। हमारा इलाका पिछड़ा हुआ है, जिस कारण रोजगार की समस्या है। अतः हम लोग गांजे की तस्करी करते हैं। और उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी हमें अच्छी कीमत मिल जाती है। हम लोग ट्रक व सवारी बसों मैं लिफ्ट मांग कर सफर करते हैं। जिससे हम पुलिस की चेकिंग से बच सकें। आज हम लोग यह माल लेकर अलग-अलग जगह पर बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों से अवैध गांजा के स्रोतों के विषय में जानकारी की जा रही है, कि इसकी तस्करी कहां से कहां को की जा रही है, और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त हैं। अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
आरोपियों को पकड़ने वाली  टीम में प्रभारी एसओजी देहात/प्रभारी एडीटीएफ ओमकातं भूषण , उप निरीक्षक अरुण त्यागी , कॉन्स्टेबल कमल जोशी , सोनी कुमार , अनित , विकास धीमान , लाखन सिंह ,जमुना नेगी, ललिता शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: