ब्यूरो रिपोर्ट- मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु ने गुरुवार को चारधाम यात्रा को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सचिवालय सभागार में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संपादन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा रूट पर सड़क सुरक्षा, साफ-सफाई, क्राउड मैनेजमेंट, यातायात व्यवस्था, टेस्टिंग तथा कोविड के नियमों का अनुपालन करवाते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को संपादित करे । कहा कि यात्रा रूट में जहाँ पर भी सड़क सुधारीकरण के कार्य किये जाने हैं ।
उनको युद्धस्तर पर तत्काल पूरा करें। साथ ही जिन पैदल मार्गों से लोग यात्रा करते हैं उनमें भी मार्ग साफ-सुथरा और सुरक्षित बना रहे तथा उनमें पेयजल, शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने यात्रा रूट पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने, वाहनों की फिटनेस, लोगों के पंजीकरण, लोगों को व्हाट्सएप और मैसेज से जरूरी सूचना प्रेषित करने, खानपान की रेट लिस्ट, स्टे स्थलों की दुकानों में बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाए । उन्होंने पुलिस विभाग को रूट पर सुरक्षा, यातायात और क्राउड मैनेजमेंट, विद्युत विभाग को चारधाम में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने, जल संस्थान और पेयजल निगम के रूट पर पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाय । संधु ने अधिकारियों को बाहर से आने वाले पर्यटकों के पंजीकरण से लेकर कमर्शियल वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी करने इत्यादि सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए ।