ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाला कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला आगामी 7 से 13 अक्टूबर तक धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। शनिवार को मेले की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर तहसील सभागार में बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि बीते साल कोविड-19 महामारी के चलते कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला स्थगित कर दिया गया था । वर्तमान में स्थिति काफी हद तक सामान्य बनी हुई है। इसके तहत कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को इस वर्ष आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
कहा कि इस मेले के माध्यम से विकास की संभावनाओं को धरातल पर लाने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे। बीते मेलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने यहां क्षेत्र को कई सौंगातें दी हैं। जिनसे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली है। इस अवसर पर नरेंद्रनगर ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी ,नगर पालिकाध्यक्ष मुनिकीेरेती-ढालवाला रोशन रतूड़ी, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, कर निरीक्षक मुनिकीरेती पालिका अनुराधा गोयल, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।