कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया वॉकिंग वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट – जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कोविड वैक्सीनेशन मेला के अन्तर्गत जनपद के पैसिफिक माॅल पर स्थापित वाॅकिंग वैक्सिनेशन सेन्टर  का शुभारंभ मंगलवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड से सुरक्षा देने हेतु वैकसीनेशन कार्यक्रम चला रही है तथा जनपद देहरादून में लगभग सभी को प्रथम डोज लग चुकी है तथा 07 लाख लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि जनपद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। कहा कि जनपद देहरादून सर्वप्रथम पूर्ण टीकाकरण आच्छादित करने वाला पहला जनपद होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा माह दिसम्बर तक सम्पूर्ण राज्य में टीकाकरण कार्य पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वाथ्य विभाग को स्मार्ट सिटी लि0 के सहयोग से टीकाकरण मेला को आकर्षक बनाने के लिए शुभकामना भी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 डाॅ0 आर राजेश कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन मेला का स्लोगन ‘‘त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है’’ में ही इस कार्यक्रम का पूर्ण सार है, जिससे आने वाले त्यौहार को सुरक्षित ढंग से मनाया जा सके। उन्होंने जनपद वासियों से टीकाकरण करवाने की अपील की तथा जिन लागों के दूसरी डोज लगनी है वे इस अवधि में टीकाकरण जरूर करवायें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण मेले में दूसरी डोज लेने वाले व्यक्तियों को लक्की ड्राॅ के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार जीतने का भी मौका है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्वयं भी टीकाकरण करवायें तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। साथ ही सभी से कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने का अनुरोध किया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार उप्रेती सहित स्वास्थ्य विभाग एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: