ब्यूरो रिपोर्ट- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड पे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को वर्ष 2001 के आरक्षी पुलिसकर्मियों को 4600 ग्रेड-पे की मंजूरी दी है। गुरुवार को देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिस कर्मियों को सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों को नमन करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अपने कर्तव्य पालन करने के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले ये पुलिस कर्मी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत है। सम्पूर्ण भारतवासी अपने शहीद पुलिस कर्मियों व अर्द्ध सैनिक बलों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हुए नतमस्तक है। कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर स्कूल, सड़क व द्वार के नाम रखें जाएंगे । साथ ही पुलिस संग्रहालय भी बनाया जाएगा। कहा कि पुलिस बल किसी भी राज्य की व्यवस्था का अभिन्न अंग है ।
कोरोना काल में पुलिस कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के परिजनो को सम्मानित भी किया । बताते चले कि साल 2001 में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों को अक्टूबर में 20 साल पूरे हो रहे थे। कुछ माह से उत्तराखंड पुलिस के सिपाही व उनके परिजन 4600 ग्रेड पे की मांग कर रहे थे। वहीं सीएम धामी की घोषणा से पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों में खुशी की लहर हैं ।