ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस व एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने चैन स्नैचिंग के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने आरोपी से 01 देसी तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व लूटी गई चेन बरामद की है । पुलिस के मुताबिक 20 अक्टूबर को मनीष व्यास पुत्र स्वर्गीय दिनेश व्यास निवासी ग्राम भट्टोवाला श्यामपुर ने कोतवाली में तहरीर देते बताया कि 14 अक्टूबर को मेरी मां विजयलक्ष्मी ब्यास घर से शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी जब शाम को रायवाला से अपने घर वापस पैदल आ रही थी तो करीब 16:45 पर भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी माता को धक्का देकर गले में पहनी सोने की चेन को छीन कर भाग गए । तहरीर के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध संख्या-508/21, धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज कर विवेचना शुरू की गई । प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी के नेतृत्व में सादा एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर 21 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गढ़ी तिराहा पेट्रोल पंप श्यामपुर के पास गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया की घटना के दिन मेरा पुत्र दानिश मेरे साथ घटना में शामिल था| अन्य अभियुक्त दानिश को अभियोग उपरोक्त में वांछित किया गया है| जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं|
वहीं पुलिस द्वारा अभियुक्त से देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इरफान पुत्र स्वर्गीय असगर अली निवासी ग्राम शिवदासपुर थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर हाल निवासी- ईदगाह के पास तपोवन नगर गली नंबर 1 पांडे वाला कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार का रहने वाला है ।