सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, राहत व बचाव कार्य में तेजी के दिए निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट – अल्मोड़ा जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विगत दिनों आयी आपदा में मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार हर सम्भव सहायता कर रही है। आपदा के समय सरकार हर पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी लोग अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित स्थलों का मुआयना करते हुए जिलाधिकारी को आपदा मद से उन स्थलों पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस लाइन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही ना बरती जाए तथा बचाव व राहत कार्यों में तेजी से काम किया जाए। 

 उन्होंने आपदा प्रभावित इलाकों में बिना किसी विलम्ब के राशन व्यवस्था समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए, साथ ही जिन परिवारों को विस्थापित किया जाना है उनके लिए स्थान का जल्द से जल्द चयन कर उन्हें विस्थापित किए जाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: