किसानों को अपने उत्पाद का सही मूल्य मिले यही सरकार का उद्देश्य- सुबोध उनियाल

ब्यूरो रिपोर्ट – नरेंद्रनगर के कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष बनने पर वीर सिंह रावत का पोखरी में भाजपा मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया । बुधवार को पोखरी में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड के टिहरी जनपद के अदरक को विश्वभर में पहचान मिलेगी। इसके लिए मुनिकीरेती क्षेत्र में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय अदरक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कहा कि किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिले यही सरकार का उद्देश्य है। नरेंद्रनगर की मंडी प्रदेश की बेहतरीन मंडियों में शुमार है । इसमें पर्वतीय क्षेत्र का किसान सुनियोजित प्लान के तहत अपने उत्पादों को मंडी में बेच सकेगा। साथ ही मंडी में अत्याधुनिक सुविधाएं होने के कारण ऑफसीजन में भी उचित मूल्य पर उत्पाद बिक सकेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा हेतु उत्तरकाशी जनपद में 13 करोड़ की लागत से जल्द मंडी खुलेगी। इसके साथ ही आराकोट में 23 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज भी खोला जाएगा। बताया कि इससे प्रदेश में कृषि उत्पादों के बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी। 

वहीं भाजपा मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नरेंद्रनगर मंडी अध्यक्ष पद पर वीर सिंह रावत को मनोनीत किए जाने पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया। इस अवसर पर पर ब्लाक प्रमुख राजेन्द्र भंडारी,अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, जिला अध्यक्ष रेखा राणा, पप्पू गुसाईं , रोशनी राणा, गजेंद्र खाती आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: