ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड में भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में गुरुवार को जमकर हल्ला बोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
कुंभ मेले में हुए आरटीसीपीआर फर्जीवाड़े के खिलाफ कोयल घाटी तिराहे पर एकत्र हुए आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के पाप से भरे घड़े को फोड़ कर बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पाप का घड़ा भर चुका है।. आज प्रदेश की 70 विधानसभाओं में आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ अपना विरोध जताया है ।आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के पाप के घड़े को फोड़कर उसे सत्ता से बेदखल कर करने का भी काम करेगी।
प्रदर्शनकारियों में जिला मीडिया प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी, पूर्व प्रवक्ता विजय पवार,अमित विश्नोई, धनपाल रावत , गणेश बिजलवान, अंकित नैथानी, राहुल चौरसिया, रजनी कश्यप, नीलम, जगदीश कोहली, चन्द्र मोहन भट्ट,अमन नौटियाल, शुभम रावत, प्रवीण असवाल, मंडल अध्यक्ष विनायक गिरी , नरेंद्र सिंह, महावीर अमोला, ऋषि यादव, बंटी सैनी,रोहित नेगी,गौरव त्यागी,मनोज कश्यप आदि मौजूद रहे।