ब्यूरो रिपोर्ट – पंडित रवि शास्त्री को तुलसी मानस मंदिर का महंत बनाया गया। दर्शन महाविद्यालय के समापन समारोह के अवसर पर सोमवार को बैकुंठ वासी राघवाचार्य महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी महामंडलेश्वर महंतों के द्वारा एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के संयुक्त तत्वाधान में पंडित रवि शास्त्री को महंताई चादर पाकर उन्हें महंत घोषित किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्व दयाराम दास महाराज ने कहा की आज से पंडित रवि शास्त्री का नया नाम महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के नाम से कहलाया जाएगा । उन्हें अब संत समाज के द्वारा उनका रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के नाम से संबोधित किया जाएगा । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नए वर्तमान बने महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज को बधाई दी । इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज ,महामंडलेश्वर गुरुचरण मिश्र , महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज, महंत अखंडानंद महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत कृष्णानंद महाराज, रामानुजाचार्य गोपालाचार्य ,महंत लोकेश दास, दर्शन महाविद्यालय के अध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल ,सचिव संजय शास्त्री , कोषाध्यक्ष राजीव लोचन माधव मैथानी ,शांति प्रसाद मैणानी , कमल डिमरी, कुमार अरोड़ा, इंद्र कुमार गोदवानी, गुरु प्रसाद बिजलवान , नगर निगम महापौर अनीता ममगई ,नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ,चंद्रवीर पोखरियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,अभिषेक शर्मा अध्यक्ष आश्रम धर्मशाला प्रबंधन समिति, समाजसेवी बचन पोखरियाल पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, दीपक दर्शन राम चौबे , मनमोहन शर्मा, अनूप रावत, सुनील नौटियाल , जगदीश महंत, इंद्र प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे