ब्यूरो रिपोर्ट – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर के काण्डा में आयोजित काण्डा महोत्सव में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कपकोट विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में ₹27331.13 लाख की लागत की 89 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्हें जब प्रदेश के मुख्य सेवक का दायित्व मिला, उसके बाद राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक फैसले लिए गए। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने पर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा 1734 पदों पर पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, आत्मनिर्भर एवं विश्व गुरु के रूप में उभर रहा है। उत्तराखण्ड जैसे युवा राज्य को आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, व्यापार, उद्योग जैसे तमाम क्षेत्रों में हिंदुस्तान का नम्बर वन राज्य बनाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में पांच सौ एमपीएल क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण व बीस बेड के चिकित्सालय भवन व मीटिंग हॉल का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा काण्डा महोत्सव में मेला समिति को ₹2 लाख, काण्डा में सामुदायिक भवन के लिए ₹25 लाख, ससोला में स्वीकृति एएनएम सेंटर के लिए धनराशि स्वीकृत करने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काण्डा में स्वास्थ्य सुविधाएँ बेहतर किए जाने की भी घोषणा की गई।