ब्यूरो रिपोर्ट – नरेंद्रनगर विधानसभा में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के अपर ढालवाला और खारास्रोत में बाढ़ सुरक्षा योजना चैनेज का शनिवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिलान्यास किया ।इन दोनों कार्यों को वित्तीय स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि नरेंद्रनगर विधानसभा में विकास कार्यों का दौर लगातार जारी है। बीते 100 दिनों में 100 से अधिक सड़कों को नरेंद्रनगर विधानसभा में स्वीकृति दी जा चुकी है । अधीक्षण अभियंता आरके गुप्ता ने बताया कि अपर ढालवाला में 484.41लाख और खारास्रोत में 359.29 लाख रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य किया जाना है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश के अध्यक्ष विनोद कुकरेती, क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी, सभासद मीनू गोड़ियाल, वंदना थलवाल, सुभाष चौहान मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट, महामंत्री गोपाल चौहान, बीना जोशी, राजेंद्र थलवाल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कमल सिंह आदि उपस्थित रहे ।