ब्यूरो रिपोर्ट: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल द्वारा वर्चुअल माध्यम से गुरुवार को पौड़ी, रूद्रप्रयाग तथा चमोली जिले की राष्ट्रीय युवा संसद की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्रों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पांच सदस्यों की चयन समिति द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं का चयन किया गया। इस दौरान युवाओं ने अपने-अपने विचार वर्चुअज माध्यम से रखे। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए जिला स्तर, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अतुल्य भारत, आत्मनिर्भर भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया तथा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।जिले स्तर की प्रतियोगिता में पौड़ी, रुद्रप्रयाग तथा चमोली के नेहरु युवा केन्द्रों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विचार रखने के लिये चार मिनट का समय दिया गया। जिसमें पौड़ी जनपद से पारस रावत प्रथम तथा दिवाकर गोदियाल द्वितीय रहे। वहीं रुद्रप्रयाग से निशा प्रथम तथा मयंक सिंह द्वितीय रहे। साथ ही जनपद चमोली से वैभव सकलानी प्रथम तथा प्रियंका शाह द्वितीय रहे। कहा कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्येक जनपद के 02-02 प्रतिभागियों को 25फरवरी, 2022 को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 02 लाख, द्वितीय को 01 लाख 50 हजार, तृतीय को 01 लाख तथा 50-50 हजार के दो सांत्वना पुरुस्कार दिये जायेंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता में चयन समिति के प्रो० एच०एन०बी० श्रीनगर आलोक सागर गौतम, जिला सचिव रेडक्रॉस केशर सिंह असवाल, ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान अनिल भट्ट, राष्ट्रीय सहारा राकेश रमण शुक्ला, तथा आकाशवाणी केंद्र के योगम्बर पोली उपस्थित रहे ।