ब्यूरो रिपोर्ट – इंटरनेशनल शितोरियो कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया की ओर से बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 7 खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश डीसी ढोंडियाल ने परीक्षा उत्तीर्ण करने खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल ने कहा कि बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी है । तीर्थनगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उनको निखारने का प्रयास होना चाहिए। इंटरनेशनल शितोरियो कराटे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के मुख्य तकनीकी निदेशक एवं इंडिया चीफ विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि पिछले माह में कराटे की बेल्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । जिसमें निशिका पाल , निखिल पाल ने ऑरेंज बेल्ट व अभिषेक रावत ,मोक्ष गुप्ता ऋषभ राठौड़ अर्जुन सिंह पवार और वैष्णवी पवार ने येलो बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की। संस्था के संरक्षक मदन मोहन शर्मा ने कहा कि कई वर्षों से तीर्थनगरी के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर क्षेत्र का नाम कर रहे हैं। इस अवसर पर सरोज डिमरी, विद्याव्रत शर्मा, अमृतलाल डंग , ललित पंवार , कराटे खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद रहे।