ब्यूरो रिपोर्ट- डीएम डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय का अचौक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थिति पंजिका, बायोमैट्रिक सहित अन्य वाहन पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने समस्त कार्मिकों को निर्देश दिए कि उपस्थिति पंजिका में प्रतिदिन हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पंजिकाओं की सही जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने पटल सहायक का स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से वाहन फाइलों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुरानी वाहनों तथा नए वाहनों की रिपोर्ट एक दिन के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कार्मिक अवकाश पर रहता है तो उसकी अवकाश संबंधित जानकारी पंजिका में दर्ज करें। कहा कि गंभीरता के साथ कार्य करें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि उपस्थिति पंजिका का समय-समय पर अवलोकन करते रहें।
