ब्यूरो रिपोर्ट- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय पौड़ी का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने आपातकालीन सेवा कक्ष, डिजिटल एक्स रे रूम, सी.टी स्कैन, औषधि वितरण केन्द्र, जनरल ओपीडी, नवजात शिशु वार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण वार्डों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने पौड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल आये मरीजों व तीमारदारों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। डा0 रावत ने अस्पताल में निर्माणाधीन डायलिसिस केन्द्र की प्रगति का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि डायलिसिस केन्द्र के बन जाने से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा तथा उन्हें डायलिसिस के लिए बड़े शहरों में नही जाना पडे़गा।