ब्यूरो रिपोर्ट- हरेला पर्व पर नरेंद्रनगर वन प्रभाग द्वारा आयोजित मुनिकीरेती स्थित शिवालिक बायोडायवर्सिटी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम में वनमंत्री सुबोध उनियाल ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश वासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी । वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह पर्व सांस्कृतिक धरोहर है । पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा, जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमें अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा । कहा कि पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता के लिए प्रत्येक नागरिक को जिम्मेदारी लेनी चाहिए । युवा पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग दे ।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे, वन संरक्षक राजीव धीमान, डीएफओ नरेंद्रनगर वन प्रभाग अमित कंवर, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, वैभव थपलियाल आदि उपस्थित रहे ।