ब्यूरो रिपोर्ट – ऋषिकेश पुलिस ने एक महिला को 1 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को मायाकुंड स्थित सुलभ शौचालय के पास अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग के दौरान एक महिला को रोक कर तलाशी ली गई । जिसमें उसके पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । पकड़ी गई आरोपी महिला गटो देवी पत्नी विजय निवासी मायाकुंड ऋषिकेश की रहने वाली है ।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उप निरीक्षक विनोद कुमार, कॉन्स्टेबल सचिन राणा , विकास कुमार , महिला कांस्टेबल पायल चौहान शामिल रही ।