ब्यूरो रिपोर्ट – बीते दिनों भारी बारिश के चलते आपदा ग्रस्त क्षेत्र ग्राम ग्वाली डांडा, सौदणा, चिफल्टी, तौलियाकाटल में आपदा बचाव एवं राहत कार्य का रविवार को जिलाधिकारी टिहरी डा0 सौरभ गहरवार ने स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर आपदा प्रभावित लोगों को चैक भी वितरित किए । इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि चिफल्टी नदी गाँव से करीब ढेड सौ फिट दूर थी आपदा में आये मलबे के कारण अब नदी गाँव के करीब बह रही है। आपदा में चार-पाँच घर बह गये है। और भविष्य में कभी भी अन्य घरों के बहने की सम्भावना बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गयी कि उन्हे अन्यन्त्र बसाया जाए । स्कूलों में रह रहे आपदा से पीड़ित लोगों से मिलकर जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनी । डीएम सौरभ ने ग्रामीणों की बेसिक समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए । इस दौरान अपर जिलाधिकारी, , उपजिलाधिकारी धनौल्टी लक्ष्मीराज चौहान, स्वास्थ्य विभाग की टीम, जिला पंचायत सदस्य भुत्सी आशा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य भरवाकाटल अंजलि राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य तौलियाकटल पवित्रा देवी, ग्राम प्रधान धौलागिरी अरविन्द रावत, ग्राम प्रधान कुंड वीरेन्द्र कोठारी, ग्राम प्रधान तौलियाकाटल रेखा पंवार , चौकी प्रभारी कुमाल्डा विनोद कुमार मौजूद रहे ।
