ब्यूरो रिपोर्ट – देहरादून जनपद के रानीपोखरी में एक साथ सामूहिक रूप से परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। थाना रानीपोखरी क्षेत्र में इस बड़ी घटना में आरोपित ने अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियो को गला काट कर हत्या कर दी । इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में दहशत के माहौल के साथ हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस ने आरोपित मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपित से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित द्वारा पूजा पाठ करने के बाद परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतारा गया, जिसमे उसकी माता बीतन देवी उम्र 75 वर्ष, पत्नी नीतू देवी उम्र 36 वर्ष, और तीन पुत्रियां अपर्णा उम्र 13 वर्ष, स्वर्णा उर्फ गुल्लो उम्र 11 वर्ष अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पुत्री थी।बताया जा रहा है कि आरोपित पंडिताई का काम करता है। उसकी मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ रहती थी वहीं एक बेटी दिव्यांग भी थी।
आरोपित का नाम महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतरहा जिला बांदा उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है कि जो कि वर्तमान में रानीपोखरी देहरादून के नागघेर में रहता है। यहां उसने काफी समय पहले अपना मकान बना लिया था।