भुवन कापड़ी ने सीबीआई जांच के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखा पत्र

ब्यूरो रिपोर्ट – अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटालों की जांच को लेकर उप नेता सदन और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं  गृहमंत्री को पत्र लिखकर  इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।                                भुवन कापड़ी ने कहा कि लगातार उत्तराखंड में अधीनस्थ चयन आयोग की हर भर्तियों में गड़बड़ियां सामने आ रही है भर्ती घोटालों के अपराधी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड से पकड़े जा रहे हैं लगातार कांग्रेस द्वारा सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराने के लिए कहा जा रहा है जिसमें कांग्रेस द्वारा राज्यपाल उत्तराखंड को ज्ञापन देकर सीबीआई जांच की मांग की । भुवन कापड़ी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री,गृह सचिव एवं न्याय सचिव को देवभूमि के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग लगातार की जा रही है। सरकार द्वारा इस मांग को नहीं माना जा रहा है ।  सैकड़ों शहादत के बाद मिले राज्य के युवाओं के भविष्य से सरकार के लचीले पन के कारण लगातार भर्ती घोटाला माफिया मेहनती युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है उनके द्वारा प्रधानमंत्री से मांग की गई कि उत्तराखंड में सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराई जाए जिससे कि देवभूमि के युवाओं के भविष्य को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: