रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बी. आर. ओ द्वारा बनाए गए पुलों एवं सड़को का किया लोकार्पण , सीएम तीरथ ने वर्चुअल माध्यम से किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लेह से देश मे बीआरओ द्वारा दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये पुलों का लोकार्पण में वचुर्वल प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड में 19 करोड़ 28 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया।
उत्तराखण्ड में जोशीमठ -मलार रोड पर रानी पुल लागत 348.12 लाख, ऋषिकेश- धरासू सडक पर खादी पुल लागत 513.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी रोड पर कुरकुटिया ब्रिज लागत 142.00 लाख, जौलजीबी-मुनस्यारी सडक पर जुनालीगढ ब्रिज लागत 649.62 लाख, तवाघाट-घाटियाबागढ सडक पर जुंटीगढ ब्रिज लागत 156.00 लाख तथा मुनस्यारी- बगडियार-मिलन सडक पर लास्पा पुल लागत 120.00 लाख के पुलों का लोकापर्ण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान रामनगर से वचुर्वल प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कहा कि दुर्गम क्षेत्रों मे पुल सडक निर्माण सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा इन पुलों के निर्माण से क्षेत्रीय जनता के साथ ही सैन्य गतिविधियों के लिये बहुत सुविधा मिलेगी। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि  बीआरओ द्वारा बनाए गए 63 पुल राष्ट्र को समर्पित है । दूर सीमा क्षेत्रों से कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए बीआरओ द्वारा किया गया कार्य बेहद ही सराहनीय है मुझे विश्वास है कि उद्घाटन किए गए पुल सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से संबंधित राज्यों के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: