ब्यूरो रिपोर्ट- उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के पेपर लीक मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में संतोष बडोनी सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंध संस्थान कार्यालय में अटैच रहेंगे। भर्ती घोटाले में आयोग के किसी अफसर पर यह पहली बड़ी कार्रवाई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सचिव सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार देर रात बडोनी के निलंबन का आदेश जारी किया। बताते चले कि संतोष बडोनी को सरकार ने कुछ दिन पहले ही आयोग के सचिव पद से भी हटा दिया है।