ब्यूरो रिपोर्ट- उत्तराखंड एसटीएफ ने वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया गया है । सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रविवार को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में मुकदमा दर्ज किया गया ।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार जीरो टोलरेंस ऑन करप्शन की नीति पर कार्य कर रही है। भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। राज्य के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी।