ब्यूरो रिपोर्ट – स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में एमबी एजुकेशनल सोसायटी की ओर से आयोजित “द हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2022” का सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होने के साथ ही खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा नई खेल नीति बनाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। खेल नीति के अंतर्गत युवा खिलाड़ियों की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल स्टेडियमों का निर्माण भी किया जा रहा है। कहा कि देहरादून में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है। सरकार विकल्प रहित संकल्प के ध्येय वाक्य से आगे बढ़ रही है। जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सरकार समस्याओं का निराकरण हेतु सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर काम कर रही है।