स्मैक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट-ऋषिकेश पुलिस ने स्मैक की तस्करी में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। जिसके कब्जे से 36.30 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर कमाए गए 24000 रुपए की नकदी बरामद की है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार16 दिसंबर शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मनसा देवी फाटक के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोक कर तलाशी लेने पर उससे कुल 36.30 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 24000 रुपए भी  बरामद हुए। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ा गया आरोपी धीरेंद्र सिंह उर्फ बादशाह पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी मोहल्ला राजेंद्र नगर थाना मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक जिसको मैं अपने प्रयोग व बेचने के लिए बरेली से सलमान नाम के व्यक्ति से लाया हूं कुछ स्मैक मैंने आते हुए हरिद्वार में बेच दी थी जिसको बेचने से मुझे यह  24000 रुपए मिले। स्मैक बेचने का स्थान व व्यक्तियों के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्मैक मैं यहां स्कूल-कॉलेज व मेडिकल कॉलेजों तथा राफ्टिंग कैंपिंग एरिया में बेचने के लिए आता हूं । स्मैक मैं बरेली से सस्ते दामों पर खरीद कर यहां ऊंचे दामों पर बेच देता हूं  जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आईडीपीएल उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी ,कांस्टेबल दुष्यंत , तेज सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: