अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट- अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा नोएडा गाजियाबाद में आयोजित 6वीं रॉयल चेलेंज कप आल इंडिया कराटे चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों का जोरदार सम्मान किया गया। रविवार को महासभा द्वारा व्यापार सभा भवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी,अंकुर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन वैभव सकलानी,अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत,व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, भाजपा जिला महामंत्री दीपक धमीजा ने माला एवं मेडल पहनाकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा अध्यक्ष डॉ राजे नेगी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि नो सेना अधिकारी वर्तिका जोशी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल का भी हमारे जीवन मे बड़ा महत्व है । खेल के माध्यम से हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है। साथ ही इसके द्वारा नशे जैसी प्रवृति से दूर भी रहा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में ऋषिकेश से 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमे प्रतिभागियों द्वारा 5 स्वर्ण,6 रजत एवं 5 कांस्य पदक हासिल किए।जिसमें आरवी कंसवाल-गोल्ड,नमामि थपलियाल- गोल्ड, जिया बिष्ट-गोल्ड,सिमरन पांडे -सिल्वर,अविरल थपलियाल- सिल्वर , प्रभाष-ब्राउनज़ कृष्णा शर्मा- सिल्वर ,अक्षत रमोला-सिल्वर, कृष्णा चंद रमोला- गोल्ड , केशव सिंह- ब्राउनज़ ,ऋषभ रतूड़ी- सिल्वर,वर्णन कुरियाल-रोहित जोशी- सिल्वर,अविरल थपलियाल- ब्राउनज़, कीर्तन भंडारी-गोल्ड,श्रेयांश जोशी-ब्राउनज़ मेडल अपने नाम किया । इस मौके पर डीपी रतूड़ी,राकेश कुमार वर्मा,मुक्तर हसन,कराटे कोच वरदान वर्मा,मोहन सिंह राणा,उज्ज्वल डबराल,सुमित कुमार,चिराग धमीजा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: