ब्यूरो रिपोर्ट – गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार के 113वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रतिभाग किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छात्र – छात्राओं को स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हरिद्वार का गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय भारतीय प्राचीन शिक्षा पद्धति को पुनः स्थापित कर दयानन्द सरस्वती के विचारों को आगे बढ़ा अक्षुण रूप से शिक्षा की अविरल धारा प्रवाहित कर रहा है।उन्होंने देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। कहा कि अगली रामनवमी पर भगवान श्री राम अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। आपको गर्व होगा कि आप आजादी के अमृत महोत्सव और महर्षि दयानंद के शताब्दी वर्ष वाले छात्र-छात्रएं हैं।इस दौरान गृहमंत्री शाह को संस्कृत भाषा में अंकित विद्यामार्तण्ड की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के अथक प्रयासों और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आज सम्पूर्ण भारत आंतरिक रूप से जहां एक ओर अपने आपको सुरक्षित अनुभव करता है, वहीं दूसरी ओर अपने आपको पहले से अधिक संगठित एवं आत्मविश्वास से भरा हुआ अनुभव करता है। उन्होंने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द ऐसे संन्यासी थे, जिन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया। वह भारत के उन महान राष्ट्रभक्त सन्यासियों में अग्रणी थे, जिन्होंने अपना जीवन स्वाधीनता, स्वराज्य, शिक्षा तथा वैदिक धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित किया था। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, डॉ. कल्पना सैनी आदि मौजूद रहे।