कचरे के सामानों से तैयार किए हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी का आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट – स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला के तत्वाधान में सामाजिक संगठन वेस्ट वारियर्स की ओर से मुनिकीरेती जानकी पुल के समीप कूड़े से बनाई हैंडीक्राफ्ट सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई, जो कि यहां पहुंचे सैलानियों का आकर्षण का केंद्र रही। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं ईओ तनवीर मारवाह के निर्देशानुसार गुरुवार को जानकी पुल के निकट कूड़े से बनाई गई हैण्डीक्राफ्ट सामग्रियों की 11 स्टालें लगाई गई। जिसमें बढ़ी संख्या में सैलानियों व स्थानीय लोगों ने कूड़े से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण को जाना। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया इस हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है। घरों आदि से निकलने वाले कूड़े को किस प्रकार से उपयोग में लाया जा सकता है, इसकी बानगी हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी में देखने को मिलती है। वेस्ट वारियर्स राहुल ने बताया कि कूड़े को किस प्रकार से रिसाइकल एवं रियूज किया जाए, इस हेतु पालिका क्षेत्र के लोगों को वेस्ट वारियर्स संगठन की ओर से लगातार जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट एवं मृदुल कुमार ने प्रदर्शनी में पहुंचे सैलानियों एवं स्थानीय लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील भी की। इस मौके पर सुपरवाइजर रंजन कंडारी, मुकुल, जितेंद्र सजवाण, एमआईटी संस्थान के एनएसएस कोर्डिनेटर डा रितेश जोशी, सहायक कोर्डिनेटर राजेश चौधरी, वेस्ट वारियर्स अंजली एवं स्वयं संस्थाओं के लोग मौजूद रहे ।  स्वयं सेवी संस्थाओं में एमआईटी संस्थान ढालवाला ने पेपर से गुडिया, बटन की पेंटिंग, अंडे की टरे व टोकरी से डिजाइनदार झालर, सजावटी कांच की बोतल, पुराने कट्टोें से उपयोगी थैले, पेंसिल वेस्ट से डिजाइन डेकोरेट, उन का मोबाईल कवर, वेस्ट मेटेरियल से सजावटी डिस्पोजल प्लेट, चूड़ियों की पेंटिंग, आइसक्रीम की डंडियों से वाल हैंगिंग आदि। इको वर्मा से आर्गेनिक साबुन, लकड़ी का ब्रश, लकड़ी का पेन, पेपर पेंसिल, लकड़ी की कंघी, स्टील स्टा। गूंज स्वयं सेवी संस्था द्वारा कैसेट रील से पर्स, मिटटी के गुल्लक का कवर, कपड़े का मोबाइल कवर, कपड़े के बैग। वही भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला- जूट के थैले, भीमल की चप्पल । लोक पर्यावरण शिक्षण संस्थान गुमानीवाला ने जींस से बनाई गद्दियां, लेडिज बैग, फूलों की धूपबत्ती वेस्ट वारियर्स- इजी कंपोस्ट स्मार्ट डस्टबीन, पत्थर का पेन बॉक्स, खाद, कुरकुरे पैकेट से बने पेपर वेट, कचरे के बने फोटो फ्रेम और आर्ट बूट द्वारा सजवाटी बोतलें, शोपीस बोतलें, नोटिंग स्टैंड, लकड़ी के फोटो फ्रेम बनाए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: