इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आचंल करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, गढ़वाल महासभा ने किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट – अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी आचंल बिष्ट को सम्मानित किया गया। गुरुवार को गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में महासभा की प्रदेश अध्यक्ष सीता पयाल एवं सचिव पुष्पा नेगी ने अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी आचंल को पुष्पगुच्छ, शाल ओढ़ाकर एवं हनुमान चालीसा भेंटकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि  आचंल ने हाल ही में चेन्नई एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आचंल इस वर्ष अगस्त माह में ऑस्ट्रिया में होने वाली इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। महासभा का आभार व्यक्त करते हुवे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आचंल ने बताया कि पावर लिफ्टिंग गेम्स के क्षेत्र में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 23 अप्रैल को ऋषिकेश भरत मंदिर इंटर कॉलेज स्तिथ परशुराम हाल में एकदिवसीय राज्य स्तरीय ऋषिकेश पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को उचित इनाम के साथ ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयनित कर मौका दिया जाएगा।  राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अगले माह 11 मई से 14 मई के बीच तमिलनाडु में होना है।   इस अवसर पर महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ड़ॉ राजे नेगी  ने कहा कि हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं की कोई कमी नही है लेकिन ठोस खेल नीति न होने एवं आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के चलते सेकड़ो प्रतिभाएं अपने मुकाम तक नही पहुँच पाते। इस मौके पर ऋषिकेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुकरेती समाजसेविका उषा असवाल, महासभा के महासचिव उत्तम सिंह असवाल,मयंक भट्ट, अंजली वर्मा, मनोज नेगी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: