विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ आबकारी निरीक्षक को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट- रुड़की के आबकारी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पवार को देहरादून से हरिद्वार पहुंची विजिलेंस टीम ने 35000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में टीम ने यह गिरफ्तारी की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन सिंह रावत ने 30 जून 2021 को एक शिकायत पत्र एसपी विजिलेंस देहरादून को देते हुए बताया कि  मैंने रावत एसोसिएटस के नाम से फर्म वर्ष 2018 से पंजीकृत  की है उक्त फर्म के माध्यम से वह वर्ष 2018-19 से शराब के ठेके चलाते आ रहा है वर्ष 2021-22-23 के लिए देशी शराब की दो दुकाने रावत एसोसिएटस फर्म के नाम से संचालित की जा रही थी। 28 जून 2021 को मानवेन्द्र सिंह पंवार आबकारी निरीक्षक ने अपने मोबाइल से शिकायतकर्ता के मोबाइल पर फोन करके अपने कार्यालय में बुला कर शिकायतकर्ता से शराब की दुकानों की चैकिंग में क्लीन चिट देने व फर्जी कमी दिखाकर दुकानों के लाईसेन्स निरस्त करने की एवज में 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी
मोहन सिंह रावत की शिकायत पर एसपी विजिलेंस श्वेता चौबे ने नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिह सांमत के नेतृत्व में सरकारी गवाहों के साथ मिलकर तीन टीमों का गठन किया गया। शनिवार को अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह पंवार को 35000 रुपये रिश्वत लेते हुए हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सतर्कता सैक्टर देहरादून पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । साथ ही अभियुक्त के ट्राजिट आवास से 6.95 लाख रूपये भी बरामद किये गये है।
वहीं विजिलेंस पुलिस उप महारीक्षक अरूण मोहन जोशी ने ट्रैप टीम को इनाम देने की घोषणा भी की।  पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय धीरेन्द्र गुंज्याल ने कहा कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी, अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो एवं किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो । साथ ही अन्य व्यक्तियों के माध्यम से भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो भ्रष्टाचार को सहन न करें बिना भय के भ्रष्टाचारियों व भ्रष्टाचार के विरूद्ध शिकायत करें। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।                      जारी किए गए इन नंबरों पर शिकायत करें हेल्प लाईन नं0 1064, व्हाट्सए नंबर-9456592300, पुलिस अधीक्षक सतर्कता मु0 0135-2725535, मो0न0-9456594883, पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर देहरादून 0135-2725424 मो0न0-9456591894 व पुलिस अधीक्षक सतर्कता सैक्टर हल्द्वानी 05946-246372 मो0न0-9456592297 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: