ब्यूरो रिपोर्ट -ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर रविवार की तड़के सुबह चार बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे 11 लोग सवार थे । रविवार सुबह लगभग 4 बजे एक मैक्स वाहन श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था,गूलर-व्यासी के पास अचानक से पहाड़ी से पत्थर आ गया, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा, बताया जा रहा है कि वाहन सीधे गंगा मे समा गया,सूचना मिलते ही एस डी आर एफ ढालवाला की टीम सर्च ऑपरेशन मे जुटी हुई है।जिसमे वाहन सवार 11 लोगों मे से 5 लोगों को ढूंढ़ लिया गया है,जबकि तीन शव भी मिल गए है। अन्य तीन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है। जिनके लिए गंगा मे सर्च ऑपरेशन जारी है। एस डीआर आफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण ने बताया की सर्च किये गए पांचो लोग सुरक्षित हैं। जबकि तीन की मौत हो गई है।सभी वाहन सवार अलग अलग प्रांतों से हैं जो कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे थे।थाना मुनिकी रेती इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि एस डीआरएफ और पुलिस तैनाती मे सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक अन्य तीन लोगों का कुछ पता नहीं लग पाया है। बरसात के चलते गंगा का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है। जिसके चलते सर्च ऑपरेशन मे दिक्क़ते भी आ रही हैं। पांच घायलो में बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष , आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष , प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष , रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार , हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष है सभी को एंबुलेंस के माध्यम से। तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।