ब्यूरो रिपोर्ट – नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल सिंह थलवाल ने मीडिया प्रभारी मोहम्मद अंजर के माध्यम से यह अवगत कराया कि संगठन कई वर्षों से आउट सोर्स के माध्यम से राज्य में शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी के माध्यम से नियुक्ति की मांग करते आ रहा था वर्तमान में धामी सरकार द्वारा कैबिनेट ने पास कर 2364 पदों की भर्ती सरकारी स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के माध्यम से होनी है जिसका की रास्ता अब साफ हो चुका है संगठन चाहता है कि 4% आरक्षण के तहत राज्य के दिव्यांग जनों को इसमें शामिल किया जाए जिससे कि उन्हें भी रोजगार का एक अवसर मिल जाए संगठन इस की लड़ाई विगत कई वर्षों से करते आ रहा है अब यह देखना है कि शिक्षा विभाग दिव्यांग जनों को नियुक्ति किस आधार पर तथा किस मानक के अनुसार देता है संगठन सरकार से गुजारिश करता है की दिव्यांग जनों को इस पर आरक्षण के तहत आसानी से नियुक्ति दी जाए जिससे कि वह भी आउट सोर्स के माध्यम से नियुक्ति प्राप्त कर सकते हैं संगठन ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। इस मौके पर नक्शा सिंह चौहान, सुबोध चंद्र गौड़ ,अशोक कुमार ,चंद्रकांता ,कविता रावत ,ललित कुमार ,किशन सिंह ,विनोद कबसूरी, पिंकी आदि उपस्थित रहे ।