ब्यूरो रिपोर्ट – जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने रविवार को नीलकंठ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होंने बिजली, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, साफ-सफाई, जल निकासी, स्वास्थ्य सेवा का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को इसको लगातार बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं नीलकंठ चौकी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खोया पाया केंद्र का अवलोकन करते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट जोन 1,2,3,4 व 5 को मेला कंट्रोल रूम को बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य सेवा इत्यादि की दैनिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, मनजीत सिंह व श्रेष्ठ गुनसोला, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्याम दत्त नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे ।