ब्यूरो रिपोर्ट- ड्यूटी के दौरान वाहन चालक को शराब पीना महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर डीएम पौड़ी ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात वाहन चालक पर निलंबन की कार्रवाई को लेकर आदेश दिए । नीलकंठ मेले में तैनात वाहन चालक डयूटी के दौरान नशे की हालात में पाये जाने पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने निलंबन की कार्रवाई के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान को बताया कि नीलकंठ मेले में तैनात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी के वाहन चालक अचल वर्मा डयूटी के दौरान नशे की हालात में पाये गये। जिन्हें प्रभारी चौकी प्रदीप कुमार द्वारा नशे की पुष्टि हेतु मेडिकल परीक्षण कराने के लिए नीलकंठ एमआरपी पर तैनात चिकित्सक के पास लाया गया। मेडिकल परीक्षण जांच में रिपोर्ट स्पष्ट है कि संबंधित वाहन चालक द्वारा शराब का सेवन किया गया। जिलाधिकारी ने डयूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर वाहन चालक के खिलाफ निलबंन की कार्यवाही करने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।