ब्यूरो रिपोर्ट- बीते दिनों ऋषिकेश – बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी के पास केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओ का वाहन बोल्डर की चपेट मे आने से गंगा मे जा गिरा था। बताया जा रहा है कि वाहन मे 11 लोग सवार थे जिनमे से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। वंही एसडीआरएफ ने तीन शव भी बरामद कर लिए हैं। लेकिन अन्य तीन अभी भी लापता हैं जिनमे चालक भी शामिल है। लापता दो पर्यटकों के परिजन और एसडीआरएफ सर्च अभियान में लगे हैं। लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। लापता अक्षय कुमार और अतुल कुमार के परिजन शशि कुमार ने मीडिया से दोनों के फ़ाइल फोटो जारी कर तलाश शुरू कर दी है। वंही कल एसडीआरएफ ने गंगा मे समाये वाहन को भी ढूंढ़ निकाला है। गंगा का जलस्तर अधिक होने के चलते और लगातार बरसात के चलते एस डीआरएफ को सर्च ऑपरेशन करने में काफी दिक्क़ते भी आ रही हैं। जबकि लापता पर्यटकों के परिजन शशि कुमार ने अपील की है कि फोटो मे दिए गए दोनों युवकों का पता लगने पर उन्हें 9955717001,7488313138 इन नंबरों पर सम्पर्क किया जाय।